बागपत की लड़ाई के तृतीय वर्षगांठ पर पराक्रमी 'चाट योद्धाओं' को नमन

न भूले हैं न भूलेंगे न भूलने देंगे।

बागपत की लड़ाई के तृतीय वर्षगांठ पर पराक्रमी 'चाट योद्धाओं' को नमन
Image: tweeted by baghpat police

डेली न्यूज मिरर

बागपत, 22 फरवरी 2024

आज बागपत के ऐतिहासिक 'चाट युद्ध' की तीसरी वर्षगांठ है आज से ठीक 3 साल पहले आज के ही दिन एक ऐसा युद्ध लड़ा गया था जो सभी के जेहन में आज भी तरोताजा होगा! इस युद्ध में न कोई जीता ना कोई हारा परंतु देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पाए। रातों रात इस युद्ध का वीडियो वायरल हो गया और पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया और लोगों का खूब मनोरंजन हुआ। 

बताते चलें कि ये युद्ध उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में 2 चाट विक्रेताओं के बीच हुआ था जिसमे दोनो पक्ष से 5-7 लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से खूब प्रहार किया था और इंटरनेट पर इसका वीडियो वायरल हो गया था। 

आज एक बार फिर ये लड़ाई चर्चा में है क्यों कि एक बार फिर से ये ट्विटर यानी की X पर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंडिंग में चल रहा जिसमे यूजर्स इसकी वर्षगांठ मना रहे हैं।