जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के घर CBI का छापा

बोले मैं किसान का बेटा हूं छापों से घबराता नही

जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के घर CBI का छापा

डेली न्यूज मिरर

नई दिल्ली, 22 फरवरी 2024

जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मालिक के ऑफिस-घर सहित जम्मू कश्मीर में अन्य 30 ठिकानों पर आज CBI ने छापेमारी की। ये छापेमारी कीरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट केस में की गई है। कथित रिलायंस इंश्योरेंस घोटाले में 300 करोड़ रिश्वत की पेशकश की बात उन्होंने पिछले साल की थी जिसके सही साक्ष्य वे कभी सामने नहीं ला पाए। विदित हो कि उनकी गवर्नरी जाने के बाद से वे मोदी सरकार पर लगातार हमलावर थे और सरकार पर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाते आ रहे थे।

आपको बताते चलें कि कीरु हाइड्रो पावर प्लांट जम्मू कश्मीर में चेनाब नदी पर स्थित है जिसमें कथित घोटाले में पहले भी छापेमारी और कार्यवाही की जा चुकी है।

छापे के दौरान सत्यपाल मलिक ने X पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा :