तंबाकू कंपनी पर इनकम टैक्स का रेड पांचवे दिन भी जारी, करोड़ों की गाडियां और जानें क्या-क्या मिला?

तंबाकू कंपनी पर इनकम टैक्स का रेड पांचवे दिन भी जारी, करोड़ों की गाडियां और जानें क्या-क्या मिला?
Delhi house of kk mishra

Daily News Mirror

नई दिल्ली, 4 मार्च 2024

कानपुर की तंबाकू कंपनी 'बंशीधर' पर इनकम टैक्स ने 29 फरवरी को टैक्स गबन के संदेह पर छापा मारा था जो की आज पांचवे दिन भी जारी है। बताया जाता है की कंपनी के मालिक के. के. मिश्रा ने अपना सालाना टर्न ओवर 20-25 करोड़ दिखाया था परंतु ये गलत निकला और ये टर्न ओवर 125-150 करोड़ का है। उनके देश भर में करीब 20 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने अभी तक छापेमारी की है जिसमे अभी तक कुल 100 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। इसके अलावा  इनकम टैक्स ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर भी छापेमारी की जहां KK मिश्रा के बेटे शिवम मिश्रा रहते हैं, वहां से IT को करीब 15 करोड़ के हीरों वाली घड़ियां और 60 करोड़ से ज्यादा कीमत की लक्जरी गाडियां भी  मिली हैं जिसमें लेंबोर्गिनी से लेकर फेरारी तक भी शामिल हैं। 

आपको बता दें की ये छापेमारी अभी और लंबी चलेगी और बंशीधर तंबाकू से कच्चा माल लेने वाली कई तंबाकू कंपनियों पर भी इनकम टैक्स की नजर है.