भदोही में पीएम मोदी ने TMC और सपा पर जमकर साधा निशाना, जानें संबोधन की 5 बड़ी बातें

 0
भदोही में पीएम मोदी ने TMC और  सपा पर जमकर साधा निशाना, जानें संबोधन की 5 बड़ी बातें
पीएम मोदी

डेली न्यूज़ मिरर

भदोही| 16 मई, 2024| प्रवीण चौबे

लोकसभा चुनाव के लिए 4 चरण का मतदान हो चुका है और अभी 3 चरणों का मतदान होना बाकी है। जिसमें यूपी के 80 में से 41 सीट पर मतदान होना बाकी है। आज उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी ने कुल 4 रैलियां की जिसमें भदोही जनसभा में मोदी ने विपक्ष और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा है।

भदोही में मोदी के संबोधन की 5 बड़ी बातें:

1. मोदी ने कहा दीदी और उनके पार्टी के लोग यूपी बिहार वालों गाली देते हैं और बंगाल में बाहरी बोलते हैं। अब दीदी यूपी में आकर टीएमसी के लिए वोट मांग रही हैं। सपा और टीएमसी ने यूपी वालों को क्या समझ रखा है।

2. सपा सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया चलता था पर योगी जी के आने के बाद जनता नहीं माफिया डरते हैं, और अब हम वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट चला रहे हैं। 

3. भाजपा ने यूपी की दशा और दिशा दोनों बदल दी है, अब यूपी को एक्सप्रेस-वे राज्य बोला जाता है। जिसमें 5 चल रहे हैं और 6 पर काम जारी है।

4. मोदी ने कहा मैं यहां आपको भाजपा के काम गिनाने नहीं आया हूं क्योंकि आप काम देख ही रहे हैं, बल्कि मैं आपको ये बताने आया हु की अगले 5 साल में हम क्या करने वाले हैं।

5. भदोही में टीएमसी कहां से आई? कांग्रेस का प्रदेश में पहले से ही सूपड़ा साफ है और सपा को भी पता है कि उनके लिए भी अब कुछ बचा नही है इसलिए टीएमसी को यहां से टिकट देकर ये गठबंधन यूपी में अराजकता फैलाना चाहती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow