भदोही के लाल ने फिर किया कमाल, जड़ा सीरीज का दूसरा दोहरा शतक

यशस्वी जायसवाल उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के मूल निवासी हैं, उनके इस प्रदर्शन से पूरे जिले में हर्ष का माहौल है

भदोही के लाल ने फिर किया कमाल, जड़ा सीरीज का दूसरा दोहरा शतक

अंग्रजों के साथ चल रहे हैं सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने चौथे दिन मैच में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। भारतीय पारी के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल ने इस इस सीरीज में अपने धमाकेदार बैटिंग से क्रिकेट की दुनिया में अपना लोहा मनवा दिया है। जायसवाल दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए एक बार फिर से दोहरा शतक जमाते हुए नाबाद 214 रनों की पारी में अंग्रेज बॉलरों को खूब धोया और अपनी पारी में 12 गगनचुंबी छक्के लगाए। इनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने 550 रनों से ज्यादा का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है। और खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड 3 विकेट गवां कर मैच गवाने की ओर अग्रसर हो चुकी है।

आपको बता दें यशस्वी जायसवाल उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के मूल निवासी है। उनके इस प्रदर्शन से पूरे जिले में हर्ष का माहौल है।