वृक्ष धरा का आभूषण, दूर करेगा प्रदूषण: वेदिका फाउंडेशन 

वृक्ष धरा का आभूषण, दूर करेगा प्रदूषण: वेदिका फाउंडेशन 

Daily News Mirror

प्रयागराज| 27 जुलाई 2024| सुमित द्विवेदी

सामाजिक सेवा को समर्पित दल “वेदिका फाउंडेशन” ने सावन के दिनों में अधिकतम वृक्ष लगाने की मुहिम उठायी है इसी सिलसिले में वेदिका फाउंडेशन के डायरेक्टर सुधांशु शर्मा , डेप्युटी डायरेक्टर श्रीकान्त शाह एवं सेक्रेटरी प्रदीप झा अपनी टीम के साथ “नैनी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र” प्रयागराज पहुँचे और वृहद् वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। उसी कड़ीं में आज ऐन आई टी सी के संरक्षण महेंद्र अरोरा ने वृक्षारोपण की शुरुआत करते हुए कहा कि “वृक्षारोपण करना हमारी जिम्मेदारी है,पर्यावरण को बचाने के लिए यह आवश्यक है।वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं और वायु प्रदूषण कम करते हैं,आओ हम वृक्षारोपण करें और प्रकृति को बचाएं”। वेदिका फाउंडेशन के संस्थापक ने भी जनमानस तक यही बात पहुँचाने की कोशिश की कि “ पेड़ केवल पर्यावरण को शुद्ध ही नहीं करते अपितु उसे सुंदर भी बनाते है, हमारे आस पास जितनी हरियाली रहेगी हम उतने ही आशावादी और सकारात्मक रहेंगे”। इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में आस पास की ग्रामीण लोगो ने भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और पेड़ों की देखभाल के लिए समाज को भरोसा दिलाया ।

इस परियोजना के लिए एनजीओ ने स्थानीय समुदाय और सरकारी संगठनों के साथ सहयोग किया है। एनजीओ की यह पहल सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।