राज्यसभा चुनाव: हिमाचल प्रदेश में हो गया खेला, पर्ची निकाल कर हुआ जीत हार का फैसला
क्रॉस वोटिंग की वजह से कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को मिली हार
डेली न्यूज मिरर
हिमाचल प्रदेश, 28 फरवरी 2024
विभिन्न राज्यों में हुए राज्यसभा चुनावों के परिणाम आ चुके हैं, उसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के 1 सीट पर हुए मतदान के बाद वहां कांग्रेस की सरकार होते हुए भी उसे हार का सामना करना पड़ा है।
क्रॉस वोटिंग में कांग्रेस के 6 और 3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन को वोट दिया। इस मामले पर कांग्रेस आलाकमान ने क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों से जवाब मांगा है। क्रॉस वोटिंग के बाद हिमाचल में सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक पंडितों का मानना है सीएम सुक्खू अपने ही विधायकों का विश्वास खो चुके है और जल्दी ही राज्य में सियासी उठापटक देखने को मिल सकता है।
वोटिंग के बाद भाजपा और कांग्रेस के मत बराबर और दोनों को 34- 34 वोट मिले फिर पर्ची निकालकर जीत हार का फैसला हुआ जिसमे किस्मत ने एक बार फिर से कांग्रेस का साथ नही दिया और उसे हार का सामना करना पड़ा।
What's Your Reaction?