बड़ी खबर: अखिलेश यादव को CBI का नोटिस, जानें पूरा मामला

29 फरवरी को अखिलेश यादव को पूछताछ के लिए सीबीआई ने बुलाया

 0
बड़ी खबर: अखिलेश यादव को CBI का नोटिस, जानें पूरा मामला
फाइल फोटो

डेली न्यूज मिरर

लखनऊ (28 फरवरी 2024)

उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को खनन मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया है। अखिलेश को सीबीआई ने 29 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। अखिलेश यादव को सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है।

सपा नेता को सीबीआई ने बतौर गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा है। मामले का खुलासा अखिलेश ने खुद ही एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में किया है। अखिलेश ने कहा कि पिछले चुनाव से पहले भी एक नोटिस आया था और इस चुनाव में भी एक नोटिस आया है। सीबीआई के इस नोटिस को लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-सपा में समझौता

अखिलेश यादव अक्सर यह कहते रहते हैं कि उन्हें कांग्रेस की सरकार ने पहले ही सीबीआई क्लब में डाल दिया है और अब भाजपा भी वही काम कर रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ हैं। दोनों दल प्रदेश में गठबंधन में लड़ रहे हैं।।

▪️ अखिलेश यादव को 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया।

▪️ गवाह के तौर पर अखिलेश यादव को बुलाया गया।

▪️ CBI ने CRPC की धारा 160 के तहत नोटिस जारी किया है।

▪️ नोटिस में कहा गया है कि मामले से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने के लिए अखिलेश यादव को सीबीआई के समक्ष उपस्थित होना होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow