सूत्रों के हवाले से खबर कैसरगंज से बृजभूषण सिंह का पत्ता कटा!; बेटे को मिल सकता है भाजपा का टिकट

 0
सूत्रों के हवाले से खबर कैसरगंज से बृजभूषण सिंह का पत्ता कटा!; बेटे को मिल सकता है भाजपा का टिकट
File Photo

डेली न्यूज़ मिरर

नई दिल्ली | 2 मई 2024 | अजय कुमार

लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है लगभग सभी सीटों के उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। परंतु कैसरगंज लोकसभा सीट पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि महिला पहलवानों से अभद्रता के मामले में बाहुबली सांसद बृजभूषण सिंह को भाजपा आलाकमान ने टिकट न देने का फैसला किया है। हालांकि बृजभूषण की बात आलाकमान से फोन पर हुई है जिसमें उनके छोटे बेटे कारन भूषण सिंह को बीजेपी ने टिकट देने पर सहमति जताई है। इसके पहले बृजभूषण ने कैसरगंज सीट पर उम्मीदवार के घोषणा में देरी पर कहा था कि पार्टी को पता है की बीजेपी इस सीट पर मजबूत है और मैं भी टिकट का एक दावेदार हूं पर अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान करेगी।

आपको बता दें कि बृजभूषण सिंह 2 बार गोंडा, 1 बार बहराइच और पिछले 3 बार से कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं। बृजभूषण सिंह का कैसरगंज के अलावा अगल बगल के 3-4 सीटों पर प्रभाव है, जिसके कारण भाजपा उनको दरकिनार नहीं कर सकती। कैसरगंज लोकसभा सीट पर 5वें चरण में 20 मई को मतदान होना है।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow