3 UPSC छात्रों के मौत पर लोकसभा में हंगामा, अखिलेश ने कहा यूपी में लापरवाही पर चल जाती है बुल्डोजर, क्या आप ऐसा करेंगे?

 0
3 UPSC छात्रों के मौत पर लोकसभा में हंगामा, अखिलेश ने कहा यूपी में लापरवाही पर चल जाती है बुल्डोजर, क्या आप ऐसा करेंगे?

Daily News Mirror

नई दिल्ली| 29 जुलाई 2024| प्रवीण मिश्रा 

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU's IAS Coaching हादसे के बाद से देश भर में बवाल मचा हुआ है। जिसकी आंच आज संसद तक भी पहुंच गई। 3 छात्रों के मौत पर लोकसभा में जमकर सवाल जवाब हुआ। इसी क्रम में सपा सुप्रीमो और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने सवाल पूछते हुए कहा, " यह एक दुखद और दर्दनाक घटना है। किसी भी चीज की योजना बनाना और एनओसी देना अधिकारियों का काम है। सवाल ये है कि इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है और उनके खिलाफ क्या कार्यवाही की जा रही है?, यह अवैध निर्माण का एक मामला नहीं है, हम यूपी में देखते हैं कि अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाया जाता है। क्या यहां की सरकार दिल्ली में बुल्डोजर चलाएगी?"

आपको बता दें कि Rau's IAS coaching के बेसमेंट में पानी भर जाने से रविवार को 3 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसमें कोचिंग सेंटर के साथ साथ एमसीडी की लापरवाही भी सामने आई। एक छात्र ने इस कोचिंग के खिलाफ 26 जून को ही शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन एमसीडी की नींद हादसे के बाद खुली, जबकि छात्र की शिकायत एमसीडी के वेबसाइट पर अभी भी अंडर प्रोसेस है।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow