BREAKING: पेपर लीक मामले को लेकर NTA के महानिदेशक को पद से हटाया गया; उनकी जगह लेंगे रिटायर्ड IAS प्रदीप सिंह खरोला

NTA का गठन 2017 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए एकल, स्वायत्त और स्वतंत्र एजेंसी के रूप में किया गया था।

 0
BREAKING: पेपर लीक मामले को लेकर NTA के महानिदेशक को पद से हटाया गया; उनकी जगह लेंगे रिटायर्ड IAS प्रदीप सिंह खरोला

डेली न्यूज़ मिरर

नई दिल्ली| 22 जून 2024| शक्ति तिवारी

NTA- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक(DG) को आज पद से हटा दिया गया है। अब उनकी जगह कर्नाटक कैडर के रिटायर्ड IAS ऑफिसर प्रदीप सिंह खरोला NTA के DG का पद संभालेंगे। 

पेपर लीक को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है। चारों तरफ धरने और प्रदर्शन जारी हैं, विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावार है। NTA जिसका गठन इसलिए ही किया गया था ताकि प्रवेश परीक्षाओं को नकलमुक्त बनाया जा सके, लेकिन NTA के सारे बनाए मॉडल लगातार फेल हो रहे हैं। NEET परीक्षा पर बवाल मचा ही था कि CSIR, UGC-NET परीक्षा संसाधनों की कमी का हवाला देकर स्थगित कर दिया गया है।

आपको बता दें कि पिछले 5 सालों में देश भर के 15 राज्यों में अभी तक 41 परीक्षाएं लीक हो चुकी हैं। युवाओं को इस बात से काफी निराशा पहुंच रही है जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रयासरत हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow