लोकसभा चुनाव : 7वें चरण में मोदी-योगी के गढ़ में BSP लगाएगी सेंध! क्या बच पाएगा अखिलेश-राहुल के इंडिया गठबंधन की साख?

लोकसभा चुनाव : 7वें चरण में मोदी-योगी के गढ़ में BSP लगाएगी सेंध! क्या बच पाएगा अखिलेश-राहुल के इंडिया गठबंधन की साख?

डेली न्यूज़ मिरर

लखनऊ| 28 मई 2024| सचिन मिश्रा

लोकसभा चुनाव अपने अंत की ओर बढ़ रहा है, सातवें और आखिरी चरण में देश की कुल 57 सीटों पर 1 जून को मतदान होगा। 4 जून को नतीजों के साथ 2 महीनो से चल रहे चुनावी दंगल समाप्त हो जायेंगे। सातवें चरण में यूपी के कुल 80 सीटों में से बचे हुए 13 सीटों पर मतदान होना है जहां पर पीएम मोदी और सीएम योगी का वर्चस्व है। इन 13 सीटों में से एनडीए गठबंधन ने पिछली बार 11 सीटें जीती थी। मगर इस बार समीकरण बहुत पेंचीदा है और एनडीए को जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

1 जून को अंतिम चरण के चुनाव में यूपी की मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, कुशीनगर, देवरिया, घोसी, बासगांव, महाराजगंज और गोरखपुर में वोटिंग होगी। इन सीटों पर पीएम मोदी समेत कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं। मोदी योगी के इस गढ़ में इंडिया गठबंधन और बीएसपी सेंधमारी के लिए पूरी ताकत के साथ लगी हुई है। जातीय समीकरण के साथ इस बार महिला वोटरों की बड़ी वृद्धि ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। महिला मतदाता जातीय समीकरण से हटकर मतदान करती हैं। कहा जा रहा है कि बीएसपी के स्वतंत्र चुनाव लड़ने से सपा और भाजपा दोनों को बड़ा नुकसान होने की संभावना है।