दिल्ली में भी बिगड़ गई बात, कांग्रेस -आप गठबंधन को लेकर आप नेता का बड़ा बयान

आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को दिया एक सीट का ऑफर

दिल्ली में भी बिगड़ गई बात, कांग्रेस -आप गठबंधन को लेकर आप नेता का बड़ा बयान

डेली न्यूज मिरर

नई दिल्ली (14 फरवरी 2024)

लोकसभा चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन बिखरती नजर आ रही है। पहले ही जेडीयू, टीएमसी समेत कई अन्य सहयोगी पार्टियां साथ छोड़ चुकी है और अब आम आदमी पार्टी ने भी स्पष्ट रूप से अपना फैसला सुना दिया है।

आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के 5 विधायक हैं और वहीं कांग्रेस के 17 विधायक हैं। ऐसे में यदि सीटों के गणित के आधार पर लोकसभा चुनाव लड़ें तो आम आदमी पार्टी को 8 सीट मिलना चाहिए और कांग्रेस को 18 लोकसभा सीट मिलना चाहिए। वहीं दिल्ली में कांग्रेस के ना एक भी सांसद हैं और ना एक विधायक, कांग्रेस के 9 पार्षद हैं। 

पाठक ने आगे कहा कि हम कांग्रेस को एक सीट का ऑफर देते हैं।आप नेता ने स्पष्ट रूप से कहा कि दिल्ली को लेकर जल्दी बात शुरू हो और अगर निष्कर्ष नहीं निकलता तो हम 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।।