बहुत कठिन है डगर गुरकुल के, कैसे जाएं पढ़ने बच्चें स्कूल के!!

जै श्रीराम उद्घोष के साथ सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

बहुत कठिन है डगर गुरकुल के, कैसे जाएं पढ़ने बच्चें स्कूल के!!

डेली न्यूज मिरर 

मिर्जापुर (19 फरवरी 2024)

विकास खण्ड जमालपुर, मीरजापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत- मनऊर के ग्रामीणों द्वारा आज मनऊर पश्चिम पट्टी संपर्क मार्ग पर अन्न दाता मंच के नेतृत्व में कीचड़ में खड़ा होकर सड़क निर्माण के लिए प्रदर्शन किया गया।यह मनऊर पश्चिम पट्टी का प्रमुख संपर्क मार्ग है तथा इसी मार्ग पर मुराहु सिंह इंटर कालेज,प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन,आंगनबाड़ी,शुलभ शौचालय,मंडी का टीन शेड,शिव जी का मंदिर,शंकर सरोवर तालाब आदि प्रमुख सार्वजनिक स्थल स्थित है,जिससे लोगों का हमेशा आवागमन बना रहता है। सड़क खराब होने से सबसे ज्यादा पढ़ने वाले बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है।साल में लगभग छः महीने इस मार्ग पर पानी एवं कीचड़ भरा रहता है।जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की सी बरसात में ही इस मार्ग पर पानी लग जाता है और कीचड़ फैल जाता है। सार्वजनिक शौचालय होने के बावजूद भी मार्ग खराब होने के कारण महिलाएं शौचालय तक नहीं पहुंच पाती और सड़क पर ही शौच करने के लिए मजबूर हो जाती है।सड़क निर्माण के लिए ग्राम पंचायत से लेकर जिले तक सभी जिम्मेदार अधिकारियों,जन प्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है,लेकिन इस पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया।तीन-चार महीने पहले विकास खण्ड के संबधित अधिकारियों द्वारा इस मार्ग का नापी कराया गया है,लेकिन अभी तक निर्माण को लेकर कोई प्रगति नहीं दिख रहा है।मार्ग के निर्माण के प्रति शासन की उदासीनता के चलते आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा आज दिनांक १७ फरवरी २०२४ को मार्ग में कीचड़ में खड़े होकर प्रभु जै श्री राम के उद्घोष के साथ प्रर्दशन किया गया। प्रर्दशन करने वालों में अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित शिवमंगल सिंह,बृजभानु सिंह,जय प्रकाश सिंह,अजय सिंह,बशिष्ठ सिंह,सुधीर सिंह,जगत सिंह, दीपेश सिंह,अमीत सिंह,योगेश सिंह,आयुषी सिंह,तपस्या सिंह,राम सिंह,डब्बलु आदि लोग उपस्थित रहे।

अजय कुमार पाल की रिपोर्ट