LIVE: किसान आंदोलन का 'दिल्ली चलो' मार्च आज, सीमाओं पर भारी फोर्स तैनात

तड़के सुबह से संभू बॉर्डर पहुंचने लगे ट्रैक्टर

LIVE: किसान आंदोलन का 'दिल्ली चलो' मार्च आज, सीमाओं पर भारी फोर्स तैनात

डेली न्यूज मिरर

नई दिल्ली (13 फरवरी 2024)

किसान आंदोलन के दिल्ली चलो मार्च का आज आह्वान किया गया था जिसके तहत आज यूपी, हरियाणा, पंजाब से भारी संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचना शुरू कर चुके हैं। जिसे देखते हुए सरकार ने भी भारी सुरक्षा बलों की तैनाती दिल्ली के हर एंट्री वाली जगहों पर कर रखी है। प्रशासन का कहना है की किसानों की आड़ में उपद्रवियों को अराजकता फैलाने पर बक्शा नही जायेगा। 

       इससे पहले किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच देर रात तक बैठक चली जिसमे किसानों को सरकार द्वारा मनाने की पूरी कोशिश की गई परंतु बात नही बन सकी। किसानों का ये आंदोलन न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर है जिसकी वजह से ये तनातनी चल रही है।।