उत्तर प्रदेश RO/ARO प्री एग्जाम पर उठे सवाल! परीक्षा के दौरान उत्तर कुंजी वायरल

सोमवार देर शाम को आयोग ने STF से जांच के लिए शासन को शिफारिश भेजी

उत्तर प्रदेश RO/ARO प्री एग्जाम  पर उठे सवाल! परीक्षा के दौरान उत्तर कुंजी वायरल

डेली न्यूज मिरर

लखनऊ, 12 फरवरी 2024

11 फरवरी को UPPSC द्वारा RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई, जिसमें लाखों छात्र शामिल हुए। पहले पाली की परीक्षा प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर में 2:30 से 3:30 बजे तक प्रदेश के 58 जिलों के 2387 केंद्रों पर संपन्न हुई परंतु दूसरी पाली की परीक्षा के बाद कई केंद्रों पर छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और दावा किया कि उनके केंद्रों पर बंद पेपर पहले से ही खुला पाया गया है और कुछ ने आरोप लगाया की पेपर की उत्तर कुंजी परीक्षा के दौरान वायरल हो रही है। इस विषय में आयोग ने संज्ञान लेते हुए शाम तक नोटिस जारी करते हुए बताया कि यह परीक्षा सकुशल पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पेपर लीक मामला कल सायं से ही ट्रेंड कर रहा है। अब देखना है की उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित जांच कराने का फैसला लेती है या इस मामले को यहीं दबा दिया जाता है।