सीएम की मीटिंग में बोले विधायक; 'सर, अधिकारी सुनते ही नहीं...', योगी बोले सुबूत लाएं तो होगी कार्यवाही

सीएम की मीटिंग में बोले विधायक; 'सर, अधिकारी सुनते ही नहीं...', योगी बोले सुबूत लाएं तो होगी कार्यवाही
File Photo

Daily News Mirror

मेरठ| 25 जुलाई 2024| सचिन मिश्रा 

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के भारी नुकसान के बाद से ही सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। वे लगातार पार्टी के नेताओं, विधायकों और अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। अब प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में सीएम योगी की परीक्षा होनी है जिसके तैयारियों में योगी आदित्यनाथ जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में सीएम अलग अलग मंडल के नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं। और आज योगी मेरठ मंडल के विधायकों के साथ एक मीटिंग करने पहुंचे। मीटिंग में सीएम ने कहा किसी भी प्रतिनिधि की जीत में 50% पार्टी की तो 50% प्रत्याशी की भूमिका रहती है।

वहीं विधायकों द्वारा अधिकारियों की न सुनने की शिकायत पर सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई अधिकारी नहीं सुन रहा है तो उसके खिलाफ पक्के सबूत के साथ शिकायत लेकर आएं, तभी उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। वहीं एक विधायक द्वारा हेलमेट न लगाने पर पुलिस द्वारा परेशान करने की शिकायत करने पर सीएम ने कहा हेलमेट सुरक्षा के लिए जरूरी है। कानून का पालन हर हाल में होना चाहिए चाहे जो भी हो। वहीं बरेली मंडल से आए विधायकों ने मुख्यमंत्री से अधिकारियों की न सुनने की शिकायत की थी। तब योगी आदित्यनाथ ने उनको कार्यवाही का आश्वासन दिया था।