लोकसभा चुनाव: छठवें चरण में अभी तक का सबसे कम मतदान, प. बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग

लोकसभा चुनाव: छठवें चरण में अभी तक का सबसे कम मतदान, प. बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग
प्रतीकात्मक फोटो (इंटरनेट से)

डेली न्यूज़ मिरर

नई दिल्ली| 26 मई, 2024| नितेश झा 

लोकसभा चुनाव के निर्धारित 7 चरणों में से 6वां चरण कल संपन्न हो गया। जिसमें पश्चिम बंगाल में रिकॉर्डतोड़ 78.27% मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद झारखंड(63.56%), उड़ीसा(61.84%), हरियाणा(59.43%), दिल्ली(56.60%), बिहार(55.25%), यूपी(54.30%) और जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग सीट पर 53.60% मतदान दर्ज किया गया।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कुल 61.20% मतदान दर्ज किया गया, जोकि अभी तक हुए पांच चरणों में सबसे कम है। ये आंकड़े अनुमानित हैं, सभी आंकड़ों के अपडेट के बाद ये प्रतिशत कुछ बढ़ सकता है। आपको बता दें कि छठवें चरण में कुल 58 सीटों पर मतदान हुआ है। आखिरी चरण यानि सातवें चरण में बचे हुए 57 चरणों के लिए 1 जून को वोटिंग की जायेगी। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों की घोषणा 4 जून को होगी।