सोनिया गांधी सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं, राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी संभालने के लिए मांगा वक्त

सोनिया गांधी सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं, राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी संभालने के लिए मांगा वक्त
File Photo

डेली न्यूज़ मिरर

लखनऊ| 8 जून 2024| अनामिका राय

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष 77 वर्षीय सोनिया गांधी को आज कांग्रेस संसदीय दल की नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया। पार्टी के सांसदों की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनके नाम का प्रस्ताव पेश किया जिसे तारिक अनवर, गौरव गोगोई और के. सुधाकरन ने अपना समर्थन दिया। नेता चुनी जाने के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो और न्याय यात्रा से पार्टी एक बार फिर से जीवंत हो गई है।

इससे पहले कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में राहुल गांधी को सर्वसम्मति से नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह किया गया, परंतु उन्होंने इस पर कहा कि वे जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे।

आपको बता दें कि 2014 से ही संसद में कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं है, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष होने के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के पास कम से कम 10% सीटें होनी चाहिए यानि की 55 सीटें होनी चाहिए। जोकि 2014 और 2019 में भी किसी पार्टी के पास नहीं था।