Breaking: विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर केंद्र की राजनीति में उतरेंगे अखिलेश!, चाचा शिवपाल संभाल सकते हैं UP की बागडोर

Breaking: विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर केंद्र की राजनीति में उतरेंगे अखिलेश!, चाचा शिवपाल संभाल सकते हैं UP की बागडोर
File Photo

डेली न्यूज़ मिरर

लखनऊ| 8 जून 2024| सचिन मिश्रा 

लोकसभा चुनाव के परिणामों में शानदार प्रदर्शन कर 37 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव केंद्र की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर अब दिल्ली की राजनीति में सक्रिय होना चाहते हैं। पार्टी मीटिंग में हुई चर्चा में ये फैसला किया गया है कि अखिलेश विधानसभा से अपना त्यागपत्र देकर अब देश की राजधानी दिल्ली पर फोकस करेंगे। और अब यूपी विधानसभा में उनकी जगह पार्टी के वरिष्ठतम नेता होने के नाते यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी चाचा शिवपाल निभाएंगे।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 37 सीटें जीती हैं। अखिलेश के करहल सीट छोड़ने के बाद उनके ही परिवार के तेज प्रताप यादव इस सीट से चुनाव लडेंगे। अखिलेश यादव इस बार मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने हैं।