UP: 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर सीएम योगी आज शिक्षा विभाग के साथ करेंगे बड़ी बैठक
आज इस संबंध में लिया जा सकता है कुछ बड़ा फैसला.
Daily News Mirror
लखनऊ| 18 अगस्त 2024| सचिन मिश्रा
उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के 69000 भर्ती को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द करते हुए सरकार को आदेश दिया है कि 3 महीने के अंदर नई लिस्ट जारी करें। अब इस फैसले के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शिक्षा विभाग के मंत्रियों और बड़े अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। बैठक में फैसला लिया जाएगा कि सरकार हाईकोर्ट के फैसले को लागू करेगी या सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी। प्रयागराज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस पर फैसला देते हुए सरकार की 90 दिनों में नई सूची जो कि आरक्षण के मानकों पर हो, जारी करने का आदेश दिया है।
69000 भर्ती प्रक्रिया में करीब 19000 सीटों के आरक्षण को लेकर अनियमितता के आरोप लगे थे। जिसके खिलाफ कुछ लोग हाईकोर्ट गए थे। अब काफी समय से लंबित चल रहे मामले पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा है कि मौजूदा कार्यरत शिक्षकों की वजह से बच्चों के पढ़ाई पर असर न हो इसके लिए अध्यापकों को नए सत्र तक पढ़ाते रहने को कहा है।
What's Your Reaction?