ड्रमंडगंज में वन विभाग की लापरवाही, धड़ल्ले से हो रहा पेड़ों का कटान

ड्रमंडगंज में वन विभाग की लापरवाही, धड़ल्ले से हो रहा पेड़ों का कटान
फोटो: कटे हुए पेड़

Daily News Mirror

मिर्जापुर| 21 सितंबर 2024| आशीष तिवारी

ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह वनक्षेत्र के कोदवारी और किरका वनक्षेत्र में बड़े पैमाने पर हरे पेड़ों का कटान किया जा रहा है। इससे जंगलों का तेजी से सफाया हो रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वनविभाग लकड़ी माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय मामले से अनजान बना हुआ है।

सरकार वनों की सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से जंगलों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए वृक्ष लगाओ अभियान के बावजूद वन विभाग की लापरवाही से पेड़ों की कटाई जारी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना वनविभाग की मिलीभगत से जंगल के हरे भरे पेड़ों का काटा जाना संभव नहीं है। वनविभाग को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और पेड़ों की कटाई रोकनी चाहिए। इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई की जरूरत है।