शिव-पार्वती विवाह की झांकी और श्रीकृष्ण-कुंती संवाद देख भाव विभोर हुए भक्त

शिव-पार्वती विवाह की झांकी और श्रीकृष्ण-कुंती संवाद देख भाव विभोर हुए भक्त

डेली न्यूज़ मिरर

मिर्जापुर | शनिवार, 16 मार्च 2024 | अजय कुमार पाल

नरायनपुर क्षेत्र के मिल्कीपुर में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के तृतीय दिवस कथा व्यास पंडित प्रभाकर महाराज द्वारा भगवान कृष्ण एवं कुंती के संवाद का वर्णन किया गया। कृष्ण - कुंती संवाद कथा सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए। भगवान कृष्ण के अनेकानेक नाम का वर्णन करते हुए व्यास पीठ से कथावाचक ने बताया कि कलयुग में श्री राम नाम एवं कृष्ण नाम का संकीर्तन ही व्यक्ति को मुक्ति दे सकता है। द्वापर त्रेता या सतयुग में भी वह फल नहीं मिल पाए थे जो कलयुग में केवल संकीर्तन मार्ग से मिल जाएगा। माता कुंती ने भगवान से वरदान के स्वरूप में सुख न मांग कर विपत्तियों का भंडार मांगा क्योंकि व्यक्ति सुखों में भगवान को नहीं ध्यान रखता लेकिन दुखों में भगवान बहुत प्यारे लगते हैं । वही कथा विराम के पश्चात भगवान शिव व पार्वती की मनमोहनी झांकी प्रस्तुत की गई।झांकी में भगवान शिव का तांडव स्वरूप में दर्शन कराया गया तथा शिव विवाह की झांकी देखकर उपस्थित श्रोता भक्ति में डूब गए । झांकी उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया। उपस्थित अतिथियों का व्यास पीठ से अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया गया।

उक्त अवसर पर यजमान गीता सिंह, डॉक्टर जयदीप सिंह प्रबंधक गीतांजलि हॉस्पिटल,विभाग मंत्री विश्व हिंदू परिषद काशी संभाग, ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह, मनदीप सिंह, गुद्दन सिंह, पप्पू मिश्रा, हरिओम पांडे, विमला माताजी, संघ प्रमुख चंदौली पप्पू सिंह ,श्याम बाबू मिश्र सहित सैकड़ो की संख्या में श्रोता भक्त उपस्थित रहे।