मौसम: यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी

मौसम: यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी

Daily News Mirror

लखनऊ | 11 जुलाई 2024| सचिन मिश्रा 

उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बारिश लगातार हो रही है। अब मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक गरज और चमक के साथ भारी बारिश की चेतवानी जारी की है। 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 11 से 13 जुलाई के बीच यूपी के कई जिलों में जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ बादल भी खूब गरजेंगे और बिजली भी गिरने के आसार व्यक्त किए गए हैं। पिछले कई दिनों से प्रदेश में बादलों के आवाजाही का सिलसिला चल रहा था। जो की अब पूरे प्रदेश में पूरी तरह से छा गए हैं। ऐसे में अब भारी से बहुत भारी बारिश होने की स्थिति पैदा कर चुके हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्य पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

मौसम विभाग के अनुसार लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, संत कबीर नगर समेत आस पास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, पीलीभीत, गोंडा, बहराइच, बस्ती, चित्रकूट, कौशांबी एवम् आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश के साथ बिजली गिरने और गरजने की संभावना है।।