आधारभूत संरचना को विकसित करने वाला उत्तर प्रदेश का बजट: डॉ पी. एन. डोंगरे
डेली न्यूज मिरर
मिर्ज़ापुर, 08 फरवरी 2024
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्ज़ापुर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2024-25 पर विद्यार्थी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अपने अभिभाषण में प्राचार्य डॉ पी.एन. डोगरे जी ने कहा कि बजट 2024-25 में प्रदेश में आधारभूत ढांचे विकसित करने के लिए पर्याप्त राशि आवंटित की गई है जिससे समाज के सभी वर्गों को फायदा होगा तथा पिछड़े वर्गो के जीवन स्तर में सुधार होगा। विषय प्रवर्तन विभाग प्रभारी डॉ शेफालिका राय ने किया जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के 2024-25 के बजट के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ चन्दन द्विवेदी, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, अर्थशास्त्र ने किया। इस अवसर पर स्नातक और स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों ने बजट पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।
-अजय कुमार पाल की रिपोर्ट
What's Your Reaction?