हलिया: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार अचेत
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 16 अगस्त 2024| आशीष तिवारी
गुरूवार को हलिया में आकाशीय बिजली गिरने से अलग अलग जगहों पर कुल 4 लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। हलिया थाना क्षेत्र के मतवार चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत मतवार के सरैहवा मजरा निवासी रामराज कोल की 36 वर्षीय पत्नी रेनू कोल व कुशहवा मजरा निवासी लालकेश्वर कोल की 13 वर्षीय पुत्री मनीषा कोल खेत में धान रोपाई का काम कर रही थी तभी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से वे इसकी चपेट में आने से अचेत हो गए। वहीं गुर्गी गांव निवासी 38 वर्षीय श्याम कली मौर्य अपने घर के बरामदे में बैठी थी कि गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर अचेत हो गई जिसे परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले जाया गया जहाँ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार व डाक्टर रीना द्वारा इमरजेंसी उपचार के बाद सभी घायलों की हालत सामान्य है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि आसमान की तड़तड़ाहट व महज़ कुछ दूरी पर आकाशीय बिजली चमकने से दिल के कमजोर लोग हदस में आकर अचेत हो जाते हैं, जबकि कुछ लोगों की जान तक चली जाती है परन्तु समय रहते इनका इलाज हो जाए तो जल्द स्वस्थ हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बारिश के समय में घर के अंदर सुरक्षित जगह पर रहना चाहिए जिनको बादल गरजने या बिजली चमकने से डर लगता है।
What's Your Reaction?