T20 world cup Final: शुरुआती झटकों के बाद संभला भारत, कोहली-अक्षर की शानदार बल्लेबाजी, अब दारोमदार गेंदबाजों पर

T20 world cup Final: शुरुआती झटकों के बाद संभला भारत, कोहली-अक्षर की शानदार बल्लेबाजी, अब दारोमदार गेंदबाजों पर

डेली न्यूज़ मिरर

29 जून 2024| प्रशांत पांडेय

T20 World Cup 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पंरतु भारतीय बल्लेबाजों ने खराब शुरुआत की और 34 रनों पर 3 विकेट गवांकर संकट में थे। पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे अक्षर पटेल ने विराट कोहली के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट से उबारा। अक्षर ने शानदार 47 जबकि विराट कोहली ने 76 रनों की सधी पारी खेली। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और नोर्किया ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। भारत ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर176 रन बनाए। अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 177 रन की दरकार है। पिच के मुताबिक ये एक फाइटिंग स्कोर माना जा सकता है। अब दारोमदार भारत के गेंदबाजों पर है।