ICC ने श्रीलंका क्रिकेट पर लगे प्रतिबंध को हटाया

श्रीलंका क्रिकेट पर लगे प्रतिबंध को ICC ने हटाया

ICC ने श्रीलंका क्रिकेट पर लगे प्रतिबंध को हटाया
श्रीलंका के खिलाड़ी

डेली न्यूज मिरर

नई दिल्ली (29 जनवरी 2024)

रिपोर्ट: ब्रजेश दुबे 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार 28 जनवरी को श्रीलंका क्रिकेट पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है । आपको बता दें कि यह प्रतिबंध तब लगाया गया था जब विश्व कप में भारत से हारने के बाद श्रीलंका सरकार ने क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था।

ICC ने अपने बयान में कहा कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में सरकार का दखल न देने के आश्वासन के साथ प्रतिबंध हटाया गया है । श्रीलंका के खेल मंत्री ने एक बयान में कहा कि नवगठित क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष देश के 1996 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा को बनाया गया है । वहीं खेलमंत्री रहे रणसिंधे ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को देशद्रोही और भ्रष्ट कहा था तथा बोर्ड के सदस्य से इस्तीफा मांगा था। जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव मोहन डी सिलवा ने बीते 4 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।।