IND vs ENG 1st Test Highlights: दूसरे दिन की हाइलाइट्स

रविंद्र जडेजा और के एल राहुल ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

 0
IND vs ENG 1st Test Highlights: दूसरे दिन की हाइलाइट्स

भारत ने कल यानी गुरुवार के मजबूत शुरुआत को आगे बढ़ाते हुए आज अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर खबर ली। हालांकि एक तरफ से विकेट गिरते रहे पर भारतीय बल्लेबाज बिना दबाव के रन गति को आगे बढ़ाते हुए एक अच्छी बढ़त ले ली है। राहुल अपने शतक से जरूर चूक गए और 86 रनों की दमदार पारी खेलकर आउट हुए। उसके बाद रविंद्र जडेजा ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया और अभी भी 81 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं जिनका साथ अक्षर पटेल बखूबी निभा रहे हैं।

अभी तक भारत ने 175 रनों की भारी लीड ले ली है जो कि अंग्रेज बल्लेबाजों को अपने दूसरी पारी में भारी दबाव में खेलने पर मजबूर करेगी।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड: 

इंग्लैंड 1st इनिंग: 246-10(64.3 ओवर), स्टोक्स 70, बेयरस्टो 37, डकेट 35। जडेजा - अश्विन 3-3, बुमराह - अक्षर 2-2 विकेट।

इंडिया 1st इनिंग: 421-7(110 ओवर), राहुल 86, जडेजा 81 नाबाद, यशस्वी 80, अक्षर 35 नाबाद। हार्टले - रूट 2-2 विकेट।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow