स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें पूरा मामला 

स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें पूरा मामला 

डेली न्यूज मिरर 

लखनऊ | 05 अप्रैल 2024

उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य, उनकी बेटी एवं भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य समेत पांच लोगों के खिलाफ लखनऊ की एमपी -एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। लखनऊ की एमपी -एमएलए कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। एसीजेएम तृतीय एमपी -एमएलए कोर्ट अंबरीश कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने लखनऊ के रहने वाले पत्रकार दीपक कुमार स्वर्णकार एवं संघमित्रा मौर्य से संबंधित विवादित प्रकरण में तीन बार समन और दो बार जमानती वारंट जारी किया था।

इस मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी, बता दें कि दीपक स्वर्णकार ने शिकायत में दावा किया था कि वह और संघमित्रा साल 2016 से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और फिर साल 3 जनवरी 2019 को उन्होंने संघमित्रा के घर में उससे शादी की थी। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य और संघमित्रा मौर्य ने उसे बताया कि संघमित्रा का पहले पति से तलाक हो चुका है। वादी के मुताबिक संघमित्रा ने साल 2019 में झूठा शपथपत्र देकर खुद को अविवाहित बताया था, जबकि उसका अपने पहले पति से तलाक 2021 में हुआ। वादी ने आगे दावा किया कि जब साल 2021 में उसने संघमित्रा से विधिवत विवाह करने को कहा तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने उसपर कई बार हमले करवाए।।