मिर्जापुर में पीएम मोदी ने सपा पर जमकर साधा निशाना, 'का हाल चाल बा...' से शुरू किया संबोधन

 0
मिर्जापुर में पीएम मोदी ने सपा पर जमकर साधा निशाना, 'का हाल चाल बा...' से शुरू किया संबोधन
पीएम नरेंद्र मोदी

डेली न्यूज़ मिरर

मिर्जापुर| 26 मई, 2024| अजय कुमार पाल

लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण की ओर अग्रसर है। कल छठवें चरण के मतदान के बाद आखिरी चरण के मतदान के लिए भाजपा ने अपनी ताकत झोंक दी है, उसी क्रम में यूपी के मिर्जापुर में आज पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मिर्जापुर और सोनभद्र से एनडीए प्रत्याशी अपना दल की अनुप्रिया पटेल और रिंकी कोल के लिए लोगों से वोट देने की अपील की।

अपने चिरपरिचित अंदाज में प्रधामंत्री ने लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने अपने संबोधन को शुरू करते हुए भोजपुरी में लोगों से कहा, "आप लोगन के हाथ जोड़ी के प्रणाम करत हई। आप लोगन क का हालचाल बा?, आप लोग मजे में हय न!" 

उसके बाद जय श्री राम के उद्घोष के साथ मां विंध्यवासिनी और बड़ी शीतला माता को प्रणाम करते हुए पीएम ने कहा कि मंगलवार का दिन बहुत खास होता है। 4 जून को बड़ा मंगलवार है। कोई इसे बड़ा मंगल कहता है तो कोई बुढ़वा मंगल कहता है। और अब ऐसा संयोग 500 सालों बाद 4 जून को आ रहा है। भगवान राम भी मंगलवार के दिन ही अयोध्या में विराजे हैं, इसलिए 4 जून को मंगलवार के दिन 400 पार होगा। उन्होंने कहा कि अब जनता ने एक बार फिर से मन बना लिया है कि एनडीए गठबंधन को तीसरी बार सत्ता में ले आना है। मोदी ने कहा की आपके वोट ने राम मंदिर बनवाया है और यहां नव्य भव्य विंध्य कॉरिडोर भी बन रहा है। इस पर भीड़ से लोगों ने विंध्य कॉरिडोर की तस्वीर पीएम की तरफ दिखाना शुरू कर दिया तब पीएम ने कहा ठीक है मैं सब ले लूंगा।

समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, सपा पर कोई अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहता है। और जो कंपनी डूबता है उसका शेयर कोई खरीदना चाहता है क्या? मोदी ने कहा कि सपा ने पूर्वांचल को माफियाओं का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था। अब योगी सरकार ने माफिया का सफाया कर दिया है। पहले किसी माफिया पर उंगली उठाने वाले पुलिस को सपा द्वारा सस्पेंड कर दिया जाता था। मिर्जापुर को तो इन्होंने बदनाम कर रखा था। सपा सरकार में पहले जनता कांपती थी पर अब माफिया कांपते हैं। उन्होंने आगे कहा वोट के लिए सपा किसी हद तक जा सकती है। पीएम ने मुसलमानो के लिए आरक्षण का विरोध करते हुए कहा कि हमारी सरकार धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं ले आएगी।

मिर्जापुर के हस्त शिल्प पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि मिर्जापुर हस्तशिल्पियों, कलाकारों और विश्वकर्मा परिवारों का क्षेत्र है। यहां का पीतल, कार्पेट और मिट्टी के बर्तन उद्योग हमारी ताकत रहे हैं। अब विश्व के बाजारों में इनको पहुंचाने का काम मोदी कर रहा है। मिर्जापुर के खिलौने पूरी दुनिया में पहुंच रहे हैं और यहां का खिलौना उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है।

पीएम ने आगे कहा कि नारी सशक्तिकरण में मिर्जापुर और सोनभद्र हमारे मंत्रिमंडल में एक मॉडल उदाहरण की तरह है। और इस बार तो बहन रिंकी कोल ने तो इतिहास रच दिया है। ये रॉबट्सगंज से पहली महिला उम्मीदवार हैं। पीएम ने लोगों से अधिक से अधिक मतों का प्रयोग करने की अपील की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow