कुवैत के एक इमारत में आग लगने से 40 भारतीयों की मौत; PM मोदी ने फौरी सहायता के लिए विदेश मंत्री को किया रवाना

कुवैत के एक इमारत में आग लगने से 40 भारतीयों की मौत; PM मोदी ने फौरी सहायता के लिए विदेश मंत्री को किया रवाना
From: X

डेली न्यूज़ मिरर

नई दिल्ली|12 जून 2024| मोहित तिवारी

आज कुवैत के मंगाफ शहर के छः मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से 49 लोगों की मौत हो गई, जिसमें से 40 भारतीय थे। इस घटना में 30 लोगों के घायल होने की खबर है, जिससे मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। 

भारतीय समय के सुबह 8:30 बजे के करीब ये घटना हुई, जब एक बिल्डिंग के किचन में आग लगने से धीरे-धीरे आग पूरे इमारत में फैल गई जहां बड़ी संख्या मे में भारतीय मजदूर रहते थे। ज्यादातर की मौत धुएं में दम घुटने की वजह से हुई है। वहीं दर्जनों लोगों को बचाया भी गया है। इस घटना पर कुवैत की सरकार ने कहा प्रॉपर्टी मालिकों के लालच की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं और अब हम इसके लिए शख्त कानून बनायेंगे। 

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए फौरी राहत कार्यों की निगरानी एवं कुवैत सरकार से समन्वय के लिए विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह को कुवैत जाने का निर्देश दिया है। वहीं भारतीय दूतावास ने भारतीय श्रमिकों से जुड़ी आग की दुखद घटना के संबंध में एक इमरजेंसी नंबर +965-65505246 जारी किया है।