कानपुर: एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप, FIR दर्ज, SIT करेगी जांच
यह आरोप IIT कानपुर की एक छात्रा ने लगाया है
Daily News Mirror
कानपुर| 12 दिसम्बर 2024| कृष्णा तिवारी
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी रैंक के अधिकारी मोहसीन खान पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। यह आरोप IIT कानपुर की एक छात्रा ने लगाया है। छात्रा ने एसीपी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
मामले में पीड़िता की शिकायत पर कल्याणपुर थाने में एसीपी मोहसीन खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मोहसीन खान का तत्काल प्रभाव से तबादला कर उन्हें डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ से अटैच कर दिया गया है।
मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक एसआईटी (विशेष जांच टीम) का गठन किया गया है। इस टीम का नेतृत्व एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना करेंगी। एसआईटी को निर्देश दिया गया है कि वह मामले की पूरी जांच करके जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करे। साथ ही, डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा भी इस मामले की निगरानी कर रही हैं।
What's Your Reaction?