भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने की संन्यास की घोषणा
Daily News Mirror
नई दिल्ली| 4 नवंबर 2024| शक्ति तिवारी
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने संन्यास लेने का एलान कर दिया। साहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी।न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में भारत की 0-3 से हार के बाद साहा ने यह फैसला लिया। साहा ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 09 वनडे खेले।
टेस्ट की 56 पारियों में उन्होंने 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा वनडे की 5 पारियों में साहा ने 41 रन स्कोर किए।साहा ने लिखा, "क्रिकेट में एक यादगार सफर के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी होगा। मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं, संन्यास लेने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेल रहा हूं। चलिए इस सीजन को यादगार बनाते हैं।"
साहा का यह फैसला भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। साहा की अनुभवी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी कौशल टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण था।अब टीम इंडिया को एक नए विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश करनी होगी जो साहा की जगह ले सके।
What's Your Reaction?