भदोही में रिश्वत मांगने वाले कानूनगो को DM ने किया निलंबित
Daily News Mirror
भदोही| 12 दिसम्बर 2024| रोशन तिवारी
भदोही में रिश्वत मांगने वाले एक कानूनगो को जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक फरियादी की शिकायत के बाद की गई है, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि कानूनगो ने उससे रिश्वत मांगी थी।
फरियादी की शिकायत पर हुई कार्रवाई
औराई के डेरवां भवानीपुर गांव निवासी शिकायकर्ता नंदलाल ने औराई तहसील में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक राजेश सिंह ने उससे रिश्वत मांगी थी। फरियादी ने बताया कि वह कानूनगो को काम कराने के लिए पैसा दिया था, लेकिन अधिक मांग होने पर उसका काम नहीं किया गया था।
एसडीएम की जांच में दोषी मिले कानूनगो
फरियादी की शिकायत के बाद एसडीएम बरखा सिंह ने मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि कानूनगो राजेश सिंह दोषी हैं। एसडीएम की संस्तुति पर डीएम विशाल सिंह ने कानूनगो राजेश सिंह को निलंबित कर दिया है।
भदोही में रिश्वतखोरी का बढ़ता मामला
यह कोई पहला मामला नहीं है जब भदोही में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया हो। पहले भी कई लेखपाल एवं निरीक्षक रिश्वत लेते हुए पकड़े जा चुके हैं। इसमें कई के खिलाफ एंटी करप्शन मुकदमा भी दर्ज करा चुकी है।
What's Your Reaction?