ANTF प्रयागराज टीम की बड़ी कार्रवाई: 62 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
Daily News Mirror
प्रयागराज| 10 दिसम्बर 2024| शक्ति तिवारी
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) प्रयागराज टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने छापेमारी कर 62 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को पकड़ लिया है।
पकड़े गए तस्कर मिर्जापुर, प्रयागराज सहित कई जिलों में गांजे की सप्लाई करते थे। मौके से तीन मोबाइल और 2530 रुपए भी बरामद किए गए हैं। तस्करों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
एएनटीएफ प्रयागराज टीम के उप निरीक्षक सत्येंद्र प्रधान ने बताया कि टीम ने सोनभद्र पुलिस की नाक के नीचे से यह बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि टीम ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?