CM योगी आदित्यनाथ ने संत समाज के साथ किया संवाद और महाकुम्भ-2025 की तैयारियों पर चर्चा
Daily News Mirror
प्रयागराज| 7 दिसम्बर 2024| शक्ति तिवारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र में संत समाज के साथ संवाद किया और महाकुम्भ-2025 की तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ की भव्यता और दिव्यता संत समाज से ही है, सरकार और प्रशासन आयोजन के सहयोगी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ की तैयारी में जो कुछ अच्छा है, वह पूर्वजों की कृपा, प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं संतों के आशीर्वाद से है। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी जी का प्रयागराज आगमन प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री जी संगम पूजन करेंगे और स्वच्छ-सुरक्षित और सुव्यवस्थित महाकुम्भ के लिए हजारों करोड़ की परियोजनाओं को लोकार्पित करेंगे।
संत समाज ने महाकुम्भ की तैयारियों पर संतुष्टि जताई और कहा कि मेला क्षेत्र में चल रही तैयारियों को देखकर यह साफ हो जाता है कि महाकुम्भ-2025 प्रयागराज में पूर्व में हुए सभी कुम्भ/महाकुम्भ से भव्य एवं दिव्य होगा।
संत समाज ने भूमि आवंटन, शिविर के लोकेशन, धूल, जाम, स्वच्छता, घाटों के नामकरण, सहायता राशि आदि के संबंध में अपनी-अपनी जिज्ञासाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री ने यथोचित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।अखाड़ों और विभिन्न संत परंपराओं के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आयोजित होने वाला महाकुम्भ-2025 पूरे विश्व को शांति का संदेश देने वाला होगा। समूचा संत समाज इसमें अपना योगदान करने को आतुर है।
What's Your Reaction?