गांजा की बिक्री पर अफजाल अंसारी का विवादित बयान: कुंभ से लखनऊ तक बड़े लोग पीते हैं, इसे कानूनी दर्जा मिले
अफजाल ने कहा भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?
Daily News Mirror
गाजीपुर | 26 सितंबर 2024| प्रवीण मिश्रा
गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने गांजा की बिक्री की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि कुंभ से लेकर राजधानी लखनऊ में भी बड़े-बड़े लोग गांजा पीते हैं।
अफजाल अंसारी ने कहा, "गांजा को भी भांग की तरह लाइसेंस युक्त कर देना चाहिए।" उन्होंने एनकाउंटर पर भी बयान देते हुए कहा कि हमारा कानून इस बात की इजाजत नहीं देता कि कहानी बनाकर किसी को भी ठोक दिया जाए।
अफजाल अंसारी ने अपने भाई मुख्तार अंसारी की मौत पर हाल में आई सरकारी रिपोर्ट पर नाराजगी जताई और कहा कि यह सरकार द्वारा प्रत्योजित हत्या है और मामला सुप्रीम कोर्ट में है, हम वहीं जवाब देंगे।
इसके अलावा, उन्होंने कश्मीर और हरियाणा चुनावों को लेकर भी बयान दिया और कहा कि दोनों जगह बीजेपी चुनाव हार रही है।
What's Your Reaction?