BREAKING: मिर्जापुर में एसडीएम सदर के पेशकार को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा
खतौनी में नाम चढ़ाने के लिए 3000 रुपए की घुस लेते धारा गया
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 17 दिसम्बर 2024| शक्ति तिवारी
मिर्जापुर में भ्रष्टाचार का एक बड़ा खुलासा हुआ है। एसडीएम सदर के पेशकार को खतौनी पर नाम चढ़ाने के लिए रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा है।
एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली थी कि एसडीएम सदर के पेशकार रिश्वत लेकर खतौनी पर नाम चढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस शिकायत के आधार पर टीम ने जाल बिछाया और पेशकार को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
पकड़े गए पेशकार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है और यदि आवश्यक हुआ तो अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?