Crime Story: शाहजहांपुर में जीजा ने साली की चाकू मारकर की हत्या, सास भी घायल

Crime Story: शाहजहांपुर में जीजा ने साली की चाकू मारकर की हत्या, सास भी घायल
फोटो: मृतक निकिता

Daily News Mirror

शाहजहांपुर| 18 दिसम्बर 2024| रोशन तिवारी 

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। एक जीजा ने अपनी साली की चाकू मारकर हत्या कर दी और बीच बचाव करने आई सास भी बुरी तरह घायल हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना शहर के एक मोहल्ले में हुई। आरोपी अंशुल (33) ने अपनी साली निकिता (23) पर तेज़ धार वाले चाकू से हमला किया। सास बचाने आई तो वह भी रक्तरंजित हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी अंशुल ने अपनी साली निकिता की हत्या करने के बाद फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। हत्या के पीछे क्या कारण रहा, इसकी जाँच पुलिस कर रही है। हालांकि लड़की के परिवार का कहना है कि अंशुल साली की शादी अपने भाई से कराना चाहता था।

मृतका की मां ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके मुताबिक आरोपी अंशुल घर आया और निकिता से बोला कि तू मेरे भाई से शादी नहीं करेगी तो आज तेरा काम तमाम कर देता हूं। उसने चाकू से बेटी पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। चीख-पुकार सुनकर वह बेटी को बचाने के लिए दौड़ी तो आरोपी उनपर भी हमलावर हो गया। वह उससे बचकर भागी और मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगी। वह भी घायल हो गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अंशुल से पूछताछ जारी है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow