मिर्जापुर में स्वच्छता की अनोखी पहल: महिलाओं को उद्यमिता से जोड़कर बनाया जा रहा आत्मनिर्भर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पहल की तारीफ की
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 17 दिसम्बर 2024| शक्ति तिवारी
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्वच्छता की एक अनोखी पहल की जा रही है। इस पहल के तहत, महिलाओं को उद्यमिता से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इस पहल की शुरुआत मिर्जापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने की है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान में जुटी महिलाओं को उद्यमिता से जोड़कर उनको उद्यमी बनाया जा रहा है।
इस पहल के तहत, ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक शौचालय को संचालित करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को केयरटेकर के रूप में रखा गया है। जिनके द्वारा सामुदायिक शौचालय का संचालन एवं क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाती है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें उद्यमिता के अवसर प्रदान करना है। इस पहल से महिलाओं को न केवल आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है, बल्कि उन्हें समाज में भी सम्मान मिल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पहल की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें उद्यमिता के अवसर प्रदान करने में मदद करेगी। इस पहल के लिए मिर्जापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को भी बधाई दी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें उद्यमिता के अवसर प्रदान करने में मदद करेगी।
What's Your Reaction?