भदोही में शार्ट सर्किट से लगी आग: कपड़े की दुकान जलकर खाक, मचा अफरा-तफरी 

 0
भदोही में शार्ट सर्किट से लगी आग: कपड़े की दुकान जलकर खाक, मचा अफरा-तफरी 
फोटो: घटनास्थल से

Daily News Mirror

भदोही| 28 नवंबर 2024| रोशन तिवारी  

गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के छतमी बिठ्लपुर गांव में जीटी रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग गयी। आग लगने से पूरा दुकान जलकर राख हो गया। पीड़ित के अनुसार आग से पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आग सर्किट से लगी थी।

आग के कारण दुकान के अंदर रखा ओवरलाक मशीन, प्लंट मशीन, सिलाई मशीन, इन्वर्टर के साथ कई थान कपड़े, सैकड़ों पीस तैयार लोअर, टीशर्ट, प्रेस, कटर मशीन, टेबल, कुर्सिया आदि जलकर राख हो गए। बताया आग के कारण करीब उनका पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान से ही पीड़ित की आजीविका चलती थी। स्थानीय लोगों ने पीड़ित को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

आग की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित के साथ सहानुभूति प्रकट की है। पीड़ित के अनुसार आग के कारण उनकी आजीविका खतरे में पड़ गई है। उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ित को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow