Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
फोटो: तैयारियों का जायजा लेते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Daily News Mirror

प्रयागराज| 12 दिसम्बर 2024| कृष्णा तिवारी 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महाकुम्भ 2025 की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संगम नोज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दर्शन और पूजन की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सीएम योगी ने महाकुम्भ नगर में चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अस्थायी अस्पताल, अक्षय वट, सरस्वती कूप, लेटे हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया और वहां की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम योगी ने अस्थायी अस्पताल में वेंटिलेशन के बेहतर इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। केंद्रीय अस्थायी अस्पताल के माध्यम से उन्हें हर संभव मदद मिलनी चाहिए। चिकित्सकों के साथ ही स्टाफ और दवाइयों की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

सीएम योगी ने संगम नोज पर पीएम मोदी के दर्शन और पूजन की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान व अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।सीएम योगी ने अक्षय वट कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने यहां चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों को सराहा और फोटो शूट भी कराया। उन्होंने अक्षय वट के दर्शन कर पूर्जा अर्चना की।सीएम योगी ने महाकुम्भ 2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow