महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक ने की बैठक, दिए कई अहम निर्देश

ग्राम सभा बैकुंठपुर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर SP मीरजापुर अभिनन्दन सिंह ने बैठक की।

 0
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक ने की बैठक, दिए कई अहम निर्देश

डेली न्यूज़ मिरर

मिर्जापुर | गुरुवार, 07 मार्च 2024 | अजय कुमार पाल

मिर्ज़ापुर थाना क्षेत्र अदलहाट स्थित पुलिस चौकी नारायणपुर के ग्राम सभा बैकुंठपुर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन सिंह ने बैठक की। बैठक में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि शिवरात्रि पर्व विशेष आस्था का पर्व होता है जिसमें क्षेत्रीय एवं दूर दराज के लोग शिवालय पर उमड़ते हैं और ये आस्था का सैलाब, शिव बारात शिव मंदिरों पर देखने को मिलता है जिसमें विशेष रूप से सावधानियां बरतनी आवश्यक होती है। किसी भी प्रकार का असलहा का प्रयोग न हो यह ध्यान रखना होगा, पॉकेट मारो, उचक्को से सावधान रहने की आवश्यकता है। साधारण यूनिफॉर्म में पुलिस प्रत्येक शिव मंदिर एवं बारात में पैनी नजर बनाए रखेगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था प्रत्येक आयोजनों में दिया जाएगा और सभी कार्य सकुशल संपन्न समय हो इसका आप विशेष ध्यान रखेंगे।

साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित लोगों से उनके सुझाव मांगे। उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकार चुनार अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट रविन्द्र भूषण मौर्या, चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिंह, रणविजय सिंह, प्रदीप राय, ईश्वर सिंह पंकज सिंह, कमलेश सिंह, प्रधान दीपक प्रजापति, अरविंद सिंह, गौरी शंकर सिंह, विनय सिंह, जगन गुप्ता, राजीव यादव आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow