भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज: न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट में भारत को 25 रनों से हराकर किया सुपड़ा साफ
तीन मैचों की श्रृंखला को न्यूजीलैंड ने 3-0 से किया अपने नाम
Daily News Mirror
मुम्बई | 03 नवंबर 2024| शक्ति तिवारी
मुंबई में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भारत को अपनी सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया।
मैच के हीरो रहे एजाज पटेल ने इस मैच में कुल 11 विकेट लिए, जो इस सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उनकी गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 30 रनों की लीड बनाई, लेकिन दूसरी पारी में मात्र 147 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई। इस हार के साथ भारत की टेस्ट चैंपियनशिप के लिए उम्मीदें धूमिल नजर आ रही हैं।
न्यूजीलैंड की जीत के हीरो एजाज पटेल रहे, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। हालांकि ऋषभ पंत ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की वापसी करवाई परंतु भारतीय टीम लक्ष्य पाने में असफल रही। न्यूजीलैंड के इस प्रदर्शन को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में याद रखा जाएगा।
What's Your Reaction?