गर्लफ्रेंड की धमकियों से परेशान युवक ने ट्रेन के टॉयलेट में लगाई फांसी, मौत
Daily News Mirror
महाराष्ट्र| 30 नवंबर 2024| दीपक कुमार
महाराष्ट्र के गोंदिया में एक दुखद घटना घटी। इंटरसिटी ट्रेन के बाथरूम से एक फांसी के फंदे पर लटकते युवक जगबंधु साहू (29) का शव मिला। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड उस पर शादी का दबाव बना रही थी और उसने शादी नहीं की तो उसके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर उसकी पुलिस की नौकरी नहीं लगने देगी। इन्हीं बातों से परेशान होकर शख्स ने सुसाइड जैसा कदम उठाया है।
मृतक जगबंधु साहू के परिजनों ने बताया कि वह पुलिस विभाग में नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था, लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड ने उस पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया था। जब उसने शादी करने से इनकार कर दिया, तो उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे धमकी देनी शुरू कर दी कि वह उसके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर उसकी पुलिस की नौकरी नहीं लगने देगी।
जगबंधु साहू के परिजनों ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड की धमकियों से परेशान था और उसने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से भी इस बारे में बात की थी। लेकिन उसने कभी भी सुसाइड करने की बात नहीं कही थी।
पुलिस ने बताया कि जगबंधु साहू का शव ट्रेन के बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जांच की और पाया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कई बार बातचीत की थी। पुलिस ने बताया कि जगबंधु साहू की गर्लफ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
What's Your Reaction?