Crime news UP: मेरठ में पत्नी की इंस्टाग्राम रील्स पर आए कमेंट से गुस्साए पति ने चाकू से गोदकर की हत्या
यह वारदात उसकी तीन मासूम बेटियों की आंखों के सामने हुई
Daily News Mirror
मेरठ| 12 दिसम्बर 2024| राजेश प्रजापति
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। एक पति ने अपनी पत्नी की इंस्टाग्राम रील्स पर आए कमेंट और अनजान नंबर से आई कॉल को लेकर इतना गुस्सा किया कि उसने अपनी पत्नी को चाकू से वार करके मौत की नींद सुला दिया। यह वारदात उसकी तीन मासूम बेटियों की आंखों के सामने हुई।
पुलिस ने बताया कि घटना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित शोभापुर चौकी क्षेत्र के लखवाया गांव में हुई। मृतक महिला के भाई दीपक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मृतक महिला की मां विमला ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 11 वर्ष पूर्व प्रयागराज निवासी राजू पुत्र चहन सिंह से हुई थी। विमला ने बताया कि हत्यारोपी उनकी बेटी पर बेवजह शक करता था।
पुलिस ने बताया कि घटना से पहले मृतक महिला ने 24 घंटे में 13 रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं। अलग-अलग रील पर लोगों के कमेंट भी आए हुए थे। पुलिस महिला के सोशल मीडिया अकाउंट भी चेक कर रही है।
मृतक महिला की बड़ी बेटी वंशिका ने बताया कि उसकी मां के नंबर पर एक अनजान नंबर से किसी युवक की कॉल आई थी। जिसके बाद पापा को गुस्सा आया और पापा ने मम्मी को मार दिया।
वंशिका ने बताया कि अनजान की कॉल आने पर पिता ने मां पर चिल्लाना शुरू कर दिया था। दोनों में कहासुनी होने लगी थी। इसी बीच पिता ने मां को पीटना शुरू कर दिया। वह अपनी दोनों बहनों के साथ कंबल के अंदर से देख रही थी। लेकिन पिता ने धमकाकर सोने के लिए कहा। हत्या करने के बाद राजू अपना व सीमा का मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
What's Your Reaction?