वाराणसी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई; फर्जी वीआईपी पास के साथ तीन लोग गिरफ्तार

 0
वाराणसी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई; फर्जी वीआईपी पास के साथ तीन लोग गिरफ्तार
फोटो: पुलिस हिरासत में बलेनो कार

Daily News Mirror

वाराणसी| 28 नवंबर 2024| आशीष तिवारी 

वाराणसी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को फर्जी वीआईपी पास के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी लहरतारा-फुलवरिया फ्लाईओवर पर चेकिंग के दौरान हुई थी।

पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक नीले रंग की संदिग्ध बलेनो कार को रोका गया था। कार के आगे नंबर प्लेट नहीं लगी होने और गाड़ी पर चिपके 'वीआईपी/ विधायक पास' के संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसमें सवार तीन व्यक्तियों से पूछताछ की।पूछताछ में पता चला कि कार का मालिक सुजीत जायसवाल निवासी भदोही है, लेकिन चालक हिमांशु रंजन ने गाड़ी को सेकंड हैंड खरीदने की बात कही। हिमांशु ने स्वीकार किया कि उसने टोल टैक्स और पुलिस चेकिंग से बचने के लिए फर्जी 'विधानसभा पास' का इस्तेमाल कर रहा था।

पुलिस ने फर्जी पास का उपयोग करने और वाहन के वैध दस्तावेज न होने के कारण गाड़ी को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया। इसके अतिरिक्त चालक हिमांशु रंजन के खिलाफ धारा 318(4), 319(2) और 336(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow