भदोही ब्रेकिंग: पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा के खिलाफ ED की जांच बंद, हाईकोर्ट ने केस किया डिस्पोज्ड

भदोही ब्रेकिंग: पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा के खिलाफ ED की जांच बंद, हाईकोर्ट ने केस किया डिस्पोज्ड
File Photo

Daily News Mirror

भदोही| 21 सितंबर 2024| रोशन तिवारी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा के लिए बड़ी राहत की खबर है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ चल रही जांच को बंद कर दिया है और हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने केस को डिस्पोज्ड कर दिया है।

रंगनाथ मिश्रा ने इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया था। वर्तमान में वह बीजेपी में शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के निवासी रंगनाथ मिश्रा दो बार राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं और उत्तर प्रदेश विधानसभा के चार बार सदस्य रहे हैं।

ईडी की जांच और हाईकोर्ट के फैसले के बाद रंगनाथ मिश्रा को बड़ी राहत मिली है। उनके वकील ने हाईकोर्ट को सूचित किया कि ईडी ने उनके खिलाफ जांच बंद कर दी है। इसके बाद हाईकोर्ट ने केस को डिस्पोज्ड कर दिया।