किसी ने बनाया रिकॉर्ड तो कोई हारते-हारते बचा, जानें यूपी में सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों को

किसी ने बनाया रिकॉर्ड तो कोई हारते-हारते बचा, जानें यूपी में सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों को

डेली न्यूज़ मिरर

लखनऊ| 5 जून 2024| शक्ति तिवारी

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। यूपी में कई लोकसभा सीट ऐसी है जहां पर किसी ने बहुत भारी मार्जिन से जीत दर्ज की तो कई सीटें ऐसी भी रही जहां जीत का अंतर बेहद कम रहा। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सीटों के बारे में: 

बड़े मार्जिन से जीतने वाले उम्मीदवार:

गौतम बुद्ध नगर: बीजेपी के डा. महेश शर्मा ने 559472 वोटों से शानदार जीत दर्ज की। उन्हें कुल 857829 वोट मिलें जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के महेंद्र सिंह को 298357 वोट मिले।

रायबरेली: कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने इस सीट से 390030 वोटों से शानदार जीत हासिल की है। उन्हें कुल 687649 मत प्राप्त हुए, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के दिनेश सिंह को 297619 मत मिले।

गाजियाबाद: इस सीट से बीजेपी के अतुल गर्ग ने 336965 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है। जहां उनको 854170 मत प्राप्त हुए वहीं उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस की डॉली शर्मा को 517205 मत मिले हैं।

मथुरा: इस सीट से अभिनेत्री व बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने 293407 वोट मिले हैं। जहां उनको कुल 510064 मत मिले हैं वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मुकेश धनगर को 210667 मत मिले।

बुलंदशहर: यहां बीजेपी के भोला सिंह ने 275134 मतों से जीत दर्ज की है। जहां उनको कुल 597310 मत मिले वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के शिवराम को 322176 वोट मिले।

कम मतों के अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार: 

हमीरपुर: इस सीट से सपा के अजिंद्र सिंह लोधी ने मात्र 2629 मतों से जीत दर्ज की है। जहां उनको कुल 490683 मत मिले वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंदी बीजेपी के कुंवर पुष्पेंद्र सिंह को 488054 मत मिले हैं।

फर्रुखाबाद: इस सीट से बीजेपी के मुकेश राजपूत ने मात्र 2678 मतों के सपा के नवल किशोर को शिकस्त देकर जीत हासिल की।

बांसगांव: यहां से बीजेपी के कमल पासवान ने कांग्रेस के उम्मीदवार सदल प्रसाद को मात्र 3150 मतों से हराकर सांसद बने।

सलेमपुर: इस लोकसभा सीट से सपा के रमाशंकर राजभर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के रविंद्र कुशवाहा को 3573 मतों से मात दी। 

फूलपुर: यहां से बीजेपी के प्रवीण पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अमरनाथ सिंह को मात्र 4332 मतों से हराकर सांसद बने।